Borderline Disorder vs. Bipolar Disorder: बाइपोलर डिसऑर्डर एक प्रकार का मूड डिसऑर्डर है, जिसे उन्माद और हाइपोमेनिया के रूप में समझा जा सकता है. ये दोनों समस्याएं दिनों से लेकर महीनों तक हो सकती हैं. व्यक्ति का मूड बार-बार बदल सकता है, वह ऊर्जा से भरा महसूस कर सकता है. इस दौरान, लोग पूरे दिन और रात में बहुत कुछ करते हैं, पर थकते नहीं हैं. बॉर्डरलाइन पर्सनालिटी डिसऑर्डर और बाइपोलर डिसऑर्डर (Bipolar Disorder) दोनों अलग-अलग प्रकार की बीमारियां हैं, जिसके कुछ लक्षण एक जैसे होते हैं. मनोवैज्ञानिक कहते हैं कि इन दोनों के अंतर को बताने वाले इसके मनोवैज्ञानिक परीक्षण नहीं हो सकते हैं. इन दोनों विकारों में कुछ सामान्य लक्षण हैं जैसे कि आवेगी या अवसादग्रस्तता या बार-बार मूड बदलाना.